Monday, October 12, 2015

उठी मंदिर से चिंगारी शरारे मस्जिदों से

उठी   मंदिर   से  चिंगारी   शरारे  मस्जिदों   से 
गए  टकरा  वो  आपस   में  पुराने  दुश्मनों   से

न कोई शख़्स था जिन्दा बचा इस आग से फिर  
लहू  यूँ  हो  गयी  इंसानियत  थी  मज़हबों   से 

सियासत खूब गरमायी किसी की लाश पर थी 
चिता  ठंडी  हुई  गाँधी  छपे  फिर  काग़ज़ों  से 

जला है आशियाँ जिनका कि पूछो बुलबुलों से 
जिन्हें  काटा  गया  तलवार से  था  उन गुलों से 

कलाई  जिस  बहन के राखियों की छिन गयी है 
है  उजड़ी  कोख़  जिनकी  पूछिये  उन जननियों 

दफ़न  है दर्द का  ये जलजला  जिनके  दिलों में 
कभी  जाकर  ज़रा  पूछो  सितम  खाए  घरों  से 

जहाँ हर  धर्म   इक  जैसा  वहाँ पर  ये  फ़सादत 
हुई  जाती  है  क्यूँ  हर  रोज़  पूछो  जाहिलों   से 


© परी ऍम. 'श्लोक'

11 comments:

  1. बहुत सी सुन्दर लेखन

    ReplyDelete
  2. सियासत खूब गरमायी किसी की लाश पर थी
    चिता ठंडी हुई गाँधी छपे फिर काग़ज़ों से
    ...वाह...बहुत उम्दा और सटीक प्रस्तुति...सभी अशआर दिल को छूते हुए

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर प्रस्तुति

    ReplyDelete
  4. जहाँ हर धर्म इक जैसा वहाँ पर ये फ़सादत
    हुई जाती है क्यूँ हर रोज़ पूछो जाहिलों से
    बहुत बढिया परी जी...

    ReplyDelete
  5. बहुत बढ़िया और सामयिक।

    ReplyDelete
  6. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  7. रवि राजपुरी रविंदर गुडवानी's profile photo
    रवि राजपुरी रविंदर गुडवानी
    दिल से निकले शब्द ... दिल को छु गए ..
    काश ! मेरे दिल से भी ऐसे उद्गार (फीलिंग्स) शायरी की शक्ल में निकल सकते ..
    नमन !!

    ReplyDelete
  8. बहुत बेहतर

    ReplyDelete
  9. बहुत बेहतर

    ReplyDelete

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!