Wednesday, January 21, 2015

तुम किसी के बाप की जागीर नहीं हो


बिलख रही है
दुबक के किसी कोने में
रिश्तों के नाम पर
खिलौना बनी जा रही है
जज़्बातों की सूली पर
सुबह-ओ-शाम चढ़ी जा रही है
ताकतवर वज़ूद बनाया जिसे खुदा ने
रहम की रह-रह कर भीख जुटा रही है
जो खुद चिंगारी है
तिनकों से डरी जा रही है
बस एक बार खोलो खुद को
और झांको अंदर अपने
कि आखिर अबला-अबला चीखते-चीखते
तुम्हारी सबलता किसकदर मरी जा रही है
परखो खुदको...समझो खुदको
कमज़ोरी को निकाल बाहर करो
एक नया आग़ाज़ करो
समझा दो दुनिया को ठोंक बजा के
जुल्म-ओ-सितम को आँख दिखा के
कि
रेत की बनायी कोई तामीर नहीं हो
तुम किसी के बाप की जागीर नहीं हो !!!

___________________________
© परी ऍम. 'श्लोक'

21 comments:

  1. जो खुद चिंगारी है, तिनकों से डरी जा रही है ....धारदार, सुपठनीय

    ReplyDelete
  2. जोश और ओज का ताप है शब्दों में, रचना सच्चाई को कुरेदती।

    ReplyDelete
  3. बहुत उम्दा !!!
    रेत की बनायी कोई तामीर नहीं हो
    तुम किसी के बाप की जागीर नहीं हो !!!

    ReplyDelete
  4. वाह धुवांदार शब्द ....

    ReplyDelete
  5. Kanpuriya bhasha me kahe to bahut Dhaanshu.

    ReplyDelete
  6. जागृती पैदा करनें वाली कविता।बेहद सुन्दर।

    ReplyDelete
  7. मर्मस्पर्शी प्रस्तुति

    ReplyDelete
  8. सही लिखा आपने ..............

    ReplyDelete
  9. बहुत खूब परी जी

    सादर

    ReplyDelete
  10. अच्छी रचना !
    बधाई

    ReplyDelete
  11. "रेत की बनायी कोई तामीर नहीं हो ..."
    Beautiful and well expressed Pari ! :)

    ReplyDelete
  12. बहुत दिनों बाद आपकी कविता पढ़ पाया... आपकी हर कविता प्रशंशनीय है

    ReplyDelete
  13. बेहद भावपूर्ण भारी कविता लिखी है आपने.
    new post http://iwillrocknow.blogspot.in/2015/01/dream-come-truebecome-ceo.html

    ReplyDelete
  14. बहुत संवेदनशील रचना ...

    ReplyDelete
  15. रेत की बनायी कोई तामीर नहीं हो
    तुम किसी के बाप की जागीर नहीं हो !!!

    बहुत संवेदनशील रचना ...

    ReplyDelete
  16. जो खुद चिंगारी है
    तिनकों से डरी जा रही है
    बस एक बार खोलो खुद को
    और झांको अंदर अपने
    की आखिर अबला-अबला चीखते-चीखते
    तुम्हारी सबलता किसकदर मरी जा रही है
    बहुत संवेदनशील रचना

    ReplyDelete
  17. बहुत बढ़िया ! झकझोर कर जगाती सशक्त अभिव्यक्ति !

    ReplyDelete

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!