सांस लेना भी यहाँ अब गुनाह हो गया है
खेल रिश्तो का इकदम जुआ हो गया है
चढ़ गया है पहाड़ पे नफरत का दानव
चैन सूखा हुआ एक कुआँ हो गया हैं
सच की सादगी उतार के फेका गया
झूठ हर सकशियत का गहना हो गया है
जान देने लगे हैं लोग कागज़ के टुकड़ो पे तबसे
इक चेहरा कई आइना हो गया है
कभी संभालते हैं तो कभी उछाल देते हैं
ज़स्बात जैसे कोई खिलौना हो गया है
अपनी ज़रुरतो को पूरा करते करते
शरीर हर इंसान का नंगा हो गया है
तन-मन धोते धोते दोधारी इंसानो का
जल गंगा का इकदम मैला हो गया हैं
ऐसी सोच में सबके मिलावट मिली की
ज़मीर सबका गूंगा बहरा और अँधा हो गया है
ग़ज़लकार: परी ऍम 'श्लोक'
Dated : 30.09.2013
खेल रिश्तो का इकदम जुआ हो गया है
चढ़ गया है पहाड़ पे नफरत का दानव
चैन सूखा हुआ एक कुआँ हो गया हैं
सच की सादगी उतार के फेका गया
झूठ हर सकशियत का गहना हो गया है
जान देने लगे हैं लोग कागज़ के टुकड़ो पे तबसे
इक चेहरा कई आइना हो गया है
कभी संभालते हैं तो कभी उछाल देते हैं
ज़स्बात जैसे कोई खिलौना हो गया है
अपनी ज़रुरतो को पूरा करते करते
शरीर हर इंसान का नंगा हो गया है
तन-मन धोते धोते दोधारी इंसानो का
जल गंगा का इकदम मैला हो गया हैं
ऐसी सोच में सबके मिलावट मिली की
ज़मीर सबका गूंगा बहरा और अँधा हो गया है
ग़ज़लकार: परी ऍम 'श्लोक'
Dated : 30.09.2013