Wednesday, January 8, 2014

बांस


जुड़ना चाहती हूँ,
मैं तुमसे..
किन्तु खुद खोखली हूँ,
इक बांस हूँ!
 
उखाड़ दिया है जमीन से,
अंधविश्वासिओ ने,
 
क्या तुम अपने आँगन में स्थान दोगे?

यदि संभव है,
तो मैं बहुत काम दूंगी,
छप्पर में लगूंगी,
फिर पानी पाथर से बचाऊंगी,
तूफ़ान में भी स्थिर रहूंगी,

मेरी जड़े यदि तुमने जमीन में लगा दी,
तो मैं फ़ैल कर तुम्हे ढाप लुंगी,
छाया दूंगी,
चूल्हे में ईंधन बन जलूँगी,

तुमसे कुछ मांगूंगी,
हरी-भरी रहूंगी,
 
यहाँ रही तो जिन्दा काट देंगे,
सूखने से पहले ही,
पीड़ा होगी मुझे,

यदि संभव है तो
तुम ले चलो.....
 

रचनाकार : परी ऍम 'श्लोक'
 

No comments:

Post a Comment

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!