नरम हिस्सा था
मेरी संवेदनाओ का
जिसे कुल्हाड़ियों से काटा गया
छिनगाया गया भावनाओ का
जीवित हरियाई डाल..
परन्तु सोचा नहीं उसने
कि आखिर कितने प्रहार के लिए
शक्षम है वो नन्हा वृक्ष
चिंताओ के दीमक ने
जिसका पहले ही चमड़ा
उगते-बुझते समय के साथ
कुरेदा हुआ है..
उसपे इक आखिरी वार था
सीधा जड़ो कि नसो में जा लगा
जो खुद को जैसे-तैसे मजबूती से बांधे
हुए था बंज़र मिट्ठी के साथ
और
फिर ना रहा कोई अंतिम शब्द
भी कहने को!!
रचनाकार : परी ऍम 'श्लोक'
Dated : 23/01/2014
मेरी संवेदनाओ का
जिसे कुल्हाड़ियों से काटा गया
छिनगाया गया भावनाओ का
जीवित हरियाई डाल..
परन्तु सोचा नहीं उसने
कि आखिर कितने प्रहार के लिए
शक्षम है वो नन्हा वृक्ष
चिंताओ के दीमक ने
जिसका पहले ही चमड़ा
उगते-बुझते समय के साथ
कुरेदा हुआ है..
उसपे इक आखिरी वार था
सीधा जड़ो कि नसो में जा लगा
जो खुद को जैसे-तैसे मजबूती से बांधे
हुए था बंज़र मिट्ठी के साथ
और
फिर ना रहा कोई अंतिम शब्द
भी कहने को!!
रचनाकार : परी ऍम 'श्लोक'
Dated : 23/01/2014
No comments:
Post a Comment
मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!