हवाएं रुख पलट के आयीं आँधियाँ बन गयी
जस्बात तेरे हौज़रे में जाकर बांदियाँ बन गयी
साये छोड़ कर लिपट गए गुस्ताख़ अंधेरो से
छनकती पांजेब मेरे पैरो कि बेड़ियाँ बन गयी
तारे टूट कर बिखरे मन्नत कि आबरू के लिए
हाल-ए-दिल हर जुबां कि कहानियाँ बन गयी
गुलाब कभी जो बिछ जाते थे राहो में हमको देखकर
उन्ही के कांटे पाँव के जख्मो कि निशानियाँ बन गयी
ठोकर लगाती कश्मकश में उलझ के सिमट के रह गयी
सकून तन्हाईयो के महफ़िल कि रानियाँ बन गयी..
पाला हैं आँखों में अश्को को 'श्लोक' बड़े ईमान से
वज़ूद-ए-मुस्कान जिंदगी के लिए तभी से सवालियाँ बन गयी
(c) परी ऍम 'श्लोक'
Dated : 11/01/2014
जस्बात तेरे हौज़रे में जाकर बांदियाँ बन गयी
साये छोड़ कर लिपट गए गुस्ताख़ अंधेरो से
छनकती पांजेब मेरे पैरो कि बेड़ियाँ बन गयी
तारे टूट कर बिखरे मन्नत कि आबरू के लिए
हाल-ए-दिल हर जुबां कि कहानियाँ बन गयी
गुलाब कभी जो बिछ जाते थे राहो में हमको देखकर
उन्ही के कांटे पाँव के जख्मो कि निशानियाँ बन गयी
ठोकर लगाती कश्मकश में उलझ के सिमट के रह गयी
सकून तन्हाईयो के महफ़िल कि रानियाँ बन गयी..
पाला हैं आँखों में अश्को को 'श्लोक' बड़े ईमान से
वज़ूद-ए-मुस्कान जिंदगी के लिए तभी से सवालियाँ बन गयी
(c) परी ऍम 'श्लोक'
Dated : 11/01/2014
No comments:
Post a Comment
मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!