मोहोब्बत ने सब अदला बदला कर दिया
मैं था अकलमंद मुझे पगला कर दिया
इस बार के मौसम में जाने क्या बात थी
बारिश ने तपा डाला ठण्ड ने नज़ला कर दिया
समझ ही न पाया साज़िशों के रेशमी से जाल थे
सितारो का आँचल ओढ़ रात ने शक्ल रुपहला कर लिया
मिटती जा रही थी हाथो से खुशकिस्मती आहिस्ता से
खौफ खाकर तेरे नाम कि लकीरो को गहरा कर लिया
इस खेल में जीता भी मैं हारा भी मैं था शौक से
इक तपिश ने नम ज़मीन को रेत का सेहरा कर दिया
जबसे तू कह गया मुझको कि तू मेरा नहीं है 'श्लोक'
दुआओ में तुझे पा लेनी कि हसरत को पहला कर दिया
(c) परी ऍम 'श्लोक'
Dated : 11th Jan, 2014
मैं था अकलमंद मुझे पगला कर दिया
इस बार के मौसम में जाने क्या बात थी
बारिश ने तपा डाला ठण्ड ने नज़ला कर दिया
समझ ही न पाया साज़िशों के रेशमी से जाल थे
सितारो का आँचल ओढ़ रात ने शक्ल रुपहला कर लिया
मिटती जा रही थी हाथो से खुशकिस्मती आहिस्ता से
खौफ खाकर तेरे नाम कि लकीरो को गहरा कर लिया
इस खेल में जीता भी मैं हारा भी मैं था शौक से
इक तपिश ने नम ज़मीन को रेत का सेहरा कर दिया
जबसे तू कह गया मुझको कि तू मेरा नहीं है 'श्लोक'
दुआओ में तुझे पा लेनी कि हसरत को पहला कर दिया
(c) परी ऍम 'श्लोक'
Dated : 11th Jan, 2014
No comments:
Post a Comment
मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!