इन रिश्तो कि मांग है
मेरा अनमोल सपना
इन्हे भेंट कर दूँ
इनकी मन मर्जी को
जीवन कि हर स्वाश
समर्पित कर दूँ
यदि ऐसा न हुआ
तो निंदा का पात्र रहूंगी इनके मध्य
जब भी सब इक जुट हो
चर्चा उठाएंगे
मुझे बेईमान बनाते जायेंगे..
तो क्या दे दूँ बलि ?
अपनी इच्छाओ कि
बन जाऊं इक आदर्श बेटी, बहु, बहन
सब कोई खींचता ही तो है
अपने-अपने पहले में
किन्तु कोई नहीं जानता कि
मैं क्या चाहती हूँ?
बांधे हुए हैं मुझे
मीठे बोल और खून के पगहे में
और खींचते चले जा रहे हैं
गाय कि तरह मुझे
मेरे मन कि तरंगो से
किसी को कोई लेना देना ही नहीं!!
रचनाकार : परी ऍम 'श्लोक'
Dated : 27th Jan 2014
मेरा अनमोल सपना
इन्हे भेंट कर दूँ
इनकी मन मर्जी को
जीवन कि हर स्वाश
समर्पित कर दूँ
यदि ऐसा न हुआ
तो निंदा का पात्र रहूंगी इनके मध्य
जब भी सब इक जुट हो
चर्चा उठाएंगे
मुझे बेईमान बनाते जायेंगे..
तो क्या दे दूँ बलि ?
अपनी इच्छाओ कि
बन जाऊं इक आदर्श बेटी, बहु, बहन
सब कोई खींचता ही तो है
अपने-अपने पहले में
किन्तु कोई नहीं जानता कि
मैं क्या चाहती हूँ?
बांधे हुए हैं मुझे
मीठे बोल और खून के पगहे में
और खींचते चले जा रहे हैं
गाय कि तरह मुझे
मेरे मन कि तरंगो से
किसी को कोई लेना देना ही नहीं!!
रचनाकार : परी ऍम 'श्लोक'
Dated : 27th Jan 2014
No comments:
Post a Comment
मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!