Saturday, December 28, 2013

तुम लिखते कैसे हो?

मुझे अक्सर तुम्हे पढ़ते हुए
यूँ ही ख्याल आया करता था..
नजाने कैसे तुम्हारे शब्द
तीर कि तरह उतर जाते हैं सीने में?
सपाट पंक्तियाँ तो नहीं होती
इतना घुमावदार प्रतिरूपण करते हो..
उबड़-खाबड़ इधर-उधर रखते चलते हो
अपनी कविताओ में लव्जों को..
फिर कैसे तुम्हारे लेख जगा देते हैं
गहरी नींद में सोयी भावनाओ को?
पात से बनी पिपरी जैसी लय निकालते हैं
बजा देते हैं समझ के मंदिर का घंटा
कुछ घडी मज़बूर कर देते हैं..
विषय को सोचने पर देर तलक,
आखिर कौन सी जादुई श्याही से
उंकेरते हो और किस दिशा से लाते हो
वो अनुभूति जो कोरे कागज से टकरा
कितनो कि ही आत्मा को बेध देती है...

तुम्हे देख के भान होता है
कि प्रेम के गंध से अछूते हो
फिर कैसे तुम्हारी संवेदना से भरी-पूरी
भाषा रोंगटे खड़ी कर देती है?
मैंने तुम्हारा बहुत पीछा किया है
तुम्हे दिन-रात पढ़ा है
और फिर तुम्हे दिया
अपने आदर्श का स्थान लेख कि दुनिया में... 

मुझे समझ आ गया कि आखिर
तुम लिखते कैसे हो छनछनाते ग़ज़ल?
बुनते कैसे हो गीतो कि माला?
और कविताओ को कैसे लपेट देते हो
कभी नीम से तो कभी शहद से?

(Dedicated to my Poetry ideal) 

रचनाकार : परी ऍम 'श्लोक'


 

9 comments:

  1. आपको दीप पर्व की सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएँ !

    कल 25/अक्तूबर/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  2. परी जी बहुत सुन्दर भाव

    ReplyDelete
  3. पिटाई होने के बाद
    निकलता है दर्द
    बताये भी तो
    बताये कोई कैसे :)

    ReplyDelete
  4. बहुत गहन चिंतन और उसकी प्रभावी अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  5. कोमल भावो की और मर्मस्पर्शी.. अभिवयक्ति ......

    ReplyDelete

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!