तू न कहती थी कि तुझसे प्यार कम है
चल तुझे बता दूँ कि ये बस तेरा भरम है
जितनी चाहत मुझे दीदी...गुड़ियाँ,,ज्योति से हैं
प्यार कि माला में तू भी अहम मोती सी हैं
तुझे पता है
मैंने तेरे लिए आज दुआ की है
पर मत पूछ कि आखिर क्या-क्या की है
कोई इक हो तो बताऊँ भी
कैसे पूरी पोथी खोल कर दिखाऊँगी
सुना है मैंने
बता देने से कबूल नहीं होगी
अगर ऐसा है हमसे भी ये भूल नहीं होगी
जब दुआ पूरी होगी कह दूंगी
ये वही दुआ थी जो रंग लायी है
इबादत के पौधे में कली खिल आई हैं
अब बड़ी हूँ तो फर्ज मैं निभाऊंगी
शाम को साथ अपने केक भी ले आउंगी
तू भी जल्दी आना देर मत करना सोना
वरना रूठ कर मैं इस बार भी सो जाऊँगी...
_________ © परी ऍम 'श्लोक'
(अपनी बहन सोनिया के जन्मदिन पर हार्दिक बधाई व
शुभकामनाएँ)
जन्मदिन की शुभ कामनाएं
ReplyDeleteसोनिया जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !
ReplyDeleteसादर
सोनिया को ढेरों आशीर्वादों के साथ जन्मदिन मुबारक ।
ReplyDeleteवाह , नया अंदाज़ !! मंगलकामनाएं !!
ReplyDeleteजन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं
ReplyDeleteजन्म दिन पर शुभ कामनाएं
ReplyDeleteजन्म दिन की शुभकामनाऐं
ReplyDeleteआपने बहुत खुब लिख हैँ। आज मैँ भी अपने मन की आवाज शब्दो मेँ बाँधने का प्रयास किया प्लिज यहाँ आकर अपनी राय देकर मेरा होसला बढाये
Janm din ki bhaut shubhkaamnae
ReplyDeleteसुन्दर प्यारभरे जज्बात
ReplyDeleteजन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!
हार्दिक बधाइयां
ReplyDeleteAap sab ka hardik aabhaar iss sneh va shubhkaamnaao ke liye ...:)
ReplyDeleteWonderful..my bestest wishes and blessings to your sister on her birthday. May both of you stay blessed !!
ReplyDeletehamari taraf say soniya ji ko unkay janamdin divas par dhero shubhkamanyein...beheno ka pyar sada bana rahe
ReplyDelete