Monday, July 7, 2014

इंसानियत भिखारी हो गयी है.....!!

इंसानियत भिखारी हो गयी है.....
गुनाहो की मदारी हो गयी है.....

नहीं दिखता चेहरा किसी का साफ़...
निगाहो की लाचारी हो गयी हैं.....

बिकने लगे हैं लोग यहाँ बात-बात पे
पैसो से वफादारी हो गयी है....

झूठ की नौकरी करने वाले सब हैं...
सच की तो बेगारी हो गयी हैं....

अपने स्वार्थ में अंधे हुए लोगो कि... 
अपने ही फ़र्ज़ से गद्दारी हो गयी है...

सोशल नेटवोर्किंग साइट्स पर सब व्यस्त हैं..
कि अब रिश्तो से मगझमारी हो गयी हैं...

उजालो कि ओर जाते ख्वाइशों के खातिर...
हर गली खुशियो कि अंधियारी हो गयी हैं... 

नफरतो का साथ उम्र भर निभाया गया..
मोहोब्बत से जिनाकारी हो गयी है...

ईर्ष्या कि बलि चढ़ रही है जिंदगी...
हर हाथ में कटारी हो गयी है....


 ---------------परी ऍम 'श्लोक'

5 comments:

  1. आप शब्दों की लड़ियाँ बहुत खूबसूरत पिरोती हैं !

    ReplyDelete
  2. behad sundar.....sach kaha aapne bilkul

    ReplyDelete
  3. Bahut bahut shukriyaaaa......

    ReplyDelete
  4. सोशल नेटवोर्किंग साइट्स पर सब व्यस्त हैं..
    कि अब रिश्तो से मगझमारी हो गयी हैं...
    ​हहहाआआआआ ! बहुत खूब

    ReplyDelete

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!