Thursday, October 16, 2014

कुछ फैसले नियति करती है


मैंने जिंदगी को क्या न दिया
हर कदम हज़ार तौफ़ो से नवाज़ा
ताकि ये बहलता रहे.. मशगूल रहे
भूले से भी कभी
याद न करे तुझे

फुरसत ही न मिले इसे
गुज़रे लम्हों के
भूतिया दरवाज़े को खोलने की

वजहों को खुराक में देती रही
ताकि ये हर शब जी सके
मैंने तमाम बंधनो में
बाँध दिया इसे
ताकि इस दहलीज़ के पार
जाने कि सोच भी न सके
 
इसकी कसक घूँट भर -भर
खुद पीती रही रात -दिन 
 
मगर सारी कोशिशे
जिंदगी की तपती रेत पर
किसी बूँद की तरह गिरी
और फिर झुलस गई
 
जिंदगी कभी समझी ही नहीं
जो मैं इसे कब से
समझाना चाहती हूँ
या तो फिर
ये जान कर भी
अंजान बन रही है
 
कि कुछ चीज़े हमारे
दायरे में नहीं होती होती
हम उस पर शिकंजा नहीं कस सकते
नहीं मिलता कभी-कभार
कुछ हमारे चाहने और न चाहने से 

बल्कि कुछ फैसले नियति करती है

और शायद !
ये भी पहले से ही तय था
उसे पाना और फिर उसे खो देना !!
 
_____________
© परी ऍम. 'श्लोक'

 

7 comments:

  1. बहुत ही सुंदर रचना है आपकी


    नियति के आगे बस किसका चला है
    श्री हरि ने तो गीता में भी उपदेश दिया
    जो भी होता है अच्छा ही होता है और
    जो भी होगा सदा ही अच्छा होगा
    आशु

    ReplyDelete
  2. आपकी लिखी रचना शनिवार 18 अक्टूबर 2014 को लिंक की जाएगी........... http://nayi-purani-halchal.blogspot.in आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  3. आपने बहुत सुन्दर लिका हैँ। आपका ब्लॉग http://safaraapka.blogspot.in/ पर हैँ। मेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है

    ReplyDelete
  4. kya u nahi lag rahaa jse har kavita dil ki gaharaiyon se nikal rahi hai....bhut sundar..dil wali duniya hi sabase khubsurat hoti hai..

    ReplyDelete
  5. सुन्दर विचार कणिका अन्विति बेहतर शब्द विधान। सुन्दर विचार कणिका अन्विति बेहतर शब्द विधान। हाँ यही प्रारब्ध है पुरुषार्थ से इसका दंश झेला जा सकता है भविष्य बेहतर लिखा जा सकता है।

    ReplyDelete
  6. सबसे पहले तो बधाई स्वीकार करें आपकी लिखावट बहुत ही सुन्दर है ! मोती से खूबसूरत अक्षरों में इतनी सुन्दर नज़्म पढ़ कर दिल खुश हो गया ! आपकी लेखनी की कायल हूँ मैं !

    ReplyDelete
  7. मगर सारी कोशिशे
    जिंदगी की तपती रेत पर
    किसी बूँद की तरह गिरी
    और फिर झुलस गई
    खूबसूरत शब्द

    ReplyDelete

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!