Thursday, August 28, 2014

ज़रा सा और .......


सुनो ना...
मुझसे सुला करलो

बहुत दिन हुए
इस लड़ाई को

तुम कहो तो मैं
मांग लेती हूँ माफ़ी
उस तरह
जिस तरह से
तुम्हे संतुष्टि हो जाए

तुमसे दूर रहकर
भला क्या मिल जाएगा मुझे
बस जान निकलती है
लम्हा-लम्हा....

तुम भी न हट छोड़ दो
जिंदगी का क्या पता
कल रहूँ या न रहूँ मैं
जाने कब
बुलावा आ जाए मौत का
तुम्हारा सारा हट ..
धरा का धरा रह जाए
फिर लौटूंगी न मैं
चाहे लाख आवाज़ देना
न ही ये मौसम आएंगे

आओ इस बारिश
मिलके खूब भीगते हैं
ठण्ड से उठती
कपकपी में हिलते होंठो से
मिटा देते हैं सारे शिकवे
करते हैं नज़रो से संवाद

आओ न ..........

जी लेती हूँ तुझमे मैं
ज़रा सा और_______

तू भी जी ले मुझमे
ज़रा सा और _______

मेरे पास है जिंदगी की हद
बस....
 ज़रा सा और........!!
 

_______परी ऍम 'श्लोक'

4 comments:

  1. बहुत , बहुत ही खूबसूरत अहसास और रुई की तरह नर्म शब्द स्पर्श , शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब परी जी

    सादर

    ReplyDelete
  3. तुम भी न हट छोड़ दो
    जिंदगी का क्या पता
    कल रहूँ या न रहूँ मैं
    जाने कब
    बुलावा आ जाए मौत का
    तुम्हारा सारा हट ..
    धरा का धरा रह जाए
    फिर लौटूंगी न मैं
    चाहे लाख आवाज़ देना
    न ही ये मौसम आएंगे
    बहुत बढ़िया

    ReplyDelete

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!