Monday, August 25, 2014

कहें तो कहें कैसे ?


राज़ दफ़न है सीने में
जो कहना भी जरुरी है
मुझे पूरी भी करनी है
वो जो दास्तान अधूरी है

मगर कहें तो कहें कैसे ?

तू मशगूल है अपने मसले में
मैं अपने दिल से आहत हूँ
सोचती हूँ की तू ही कहदे
की मैं तेरी आखिरी चाहत हूँ

बस इसी ताका-ताकी में 'श्लोक'
रह जाते है वाजिब एहसास
तुमसे साँझा करने को
और फिर अपने जज्बात
तसल्ली से कहने को
ढूंढती हूँ तुम्हारे साथ
बेफिक्री के चंद लम्हे

मगर कहें तो कहें कैसे ?

कभी वक़्त तेरे पास नहीं
तो कभी वक़्त मेरे पास नहीं !!

____________________परी ऍम 'श्लोक'

4 comments:

  1. behatareen, khubsurat aur chhu le jo dil ko....

    ReplyDelete
  2. खूबशूरत गज़ल

    ReplyDelete
  3. बहुत ही बढ़िया


    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. वाह ! बहुत ही सुन्दर !

      Delete

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!