Wednesday, May 28, 2014

!! तौफे में सौगाते !!

मुझे तौफे में मिलती है बड़ी बेमोल सौगाते
जिसने रंज है पाला..दिल में भी है..वही आते !

शिकवे न होते पैदा शायद वो भी समझ जाते
उस पत्थर के कानो में अगर जस्बात कह पाते !

आज फिर किनारो पे खुद दरिया चला आया
मगर हम ठहरे चकोर..बारिश के बूँद के हैं प्यासे !

जाने क्या सोच कर वो मुँह फेर हँसता रहा मुझपर ?
हालातो से होती बेरुखी अगर हम उसपल न मुस्कुराते !

अपनी आदत नहीं है पुरानी चीज़े बदल देने की
वरना तुम को तो हम कब का वीरानो में छोड़ आते !

हर वक़्त अकेले में बस यही सोच पलती है
हम दौड़े चले आते तुम अगर आवाज़ लगाते !

ज़माने के रंगो में 'श्लोक' जो तुम भी रंग जाते
जिस टीस में रोते हो फिर तुम्हारे करीब तक न आते !!


ग़ज़लकार : परी ऍम 'श्लोक'

 

No comments:

Post a Comment

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!