Monday, September 15, 2014

ऐतिहायत बरतना कोई क्लिक जब भी करना .....




इस तरह आँख बंद करके किसी पर यकीन करना
बड़ा खतरनाक है किसी अजनबी से दोस्ती करना
 
माँ रोज़ समझाती है मैं हूँ कि भूल ही जाती हूँ
अच्छा नहीं बिना सच जाने किसी कि पैरवी करना
 
लोग तो किसी भी बात का अफ़साना बना देते हैं
ज़रा सोच समझ के किसी से बतकही करना
 
अब तो बच्चा-बच्चा इंटरनेट पर इश्क़ फ़रमाता है
जान भी ले सकता हैं किसी से दिललगी करना
 
काका नौजवान बन जाते हैं लड़का लड़की बन जाती है
फेसबुक पर चैटिंग करने से पहले खोजबीन करना
 
दर्जनो शादी करके भी मिया कुंवारे दिखलाते हैं
जीवनसाथी चुनने से पहले अच्छे से तसल्ली करना
 
कम्युनिटी कि आड़ में सैक्स रैकेट भी चलाते हैं
इन से जुड़ना हो सकता है जीते जी ही ख़ुदकुशी करना
 
वेब संसार के अपराधो को भी ध्यान में रखना
ऐतिहायत बरतना कोई क्लिक जब भी करना
 
________परी ऍम 'श्लोक'

4 comments:

  1. Thats really true . Thanks for sharing this beautiful message .

    ReplyDelete
  2. सुंदर व सटीक लेखन , जी धन्यवाद !
    Information and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
    आपकी इस रचना का लिंक दिनांकः 18 . 9 . 2014 दिन गुरुवार को I.A.S.I.H पोस्ट्स न्यूज़ पर दिया गया है , कृपया पधारें धन्यवाद !

    ReplyDelete
  3. एहतियात हर कदम पर ज़रूरी है।
    सचेत करती सार्थक प्रस्तुति।

    सादर

    ReplyDelete

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!