Tuesday, November 4, 2014

ख्वाब और फिर ख्वाब

सोचा था
अब कोई ख्वाब नहीं सजाऊँगी
जब भी ये टूटते हैं तो
जिंदगी में गमो का
सैलाब आ जाता है
ख़्वाब के रंगदार परिंदे
जब भी पलकों पर बैठते
मैं उन्हें उड़ा देती
इसी जुगत में एक दिन
ख्वाब का सुनेहरा परिंदा  
मेरे आँगन में गिर गया
उसे चोट लग गयी
मैंने उसकी मरहम पट्टी की
और पूछा क्यूँ आते हो
जब जानते हो की
बुरी हूँ मैं
संभाल न पाऊँगी तुम्हे
ख्वाबो ने मुझे चूमते हुए कहा 
मुझे तुम्हारी आँखों में पलना
अच्छा लगता है 
और फिर टूट कर
बिखरना अच्छा लगता है
जानती हो
तुम्हारी इन गहरी
आँखों से प्रेम है मुझे
और 
प्रेम कभी परिणाम नहीं सोचता !!
 
____________________
© परी ऍम 'श्लोक'

17 comments:

  1. सच ही है प्रेम कभी परिणाम नहीं सोचता ।
    बहुत सुन्दर परी जी।

    ReplyDelete
  2. प्रेम का परिणाम सोचने वाले प्रेम नहीं कर पाते ...

    ReplyDelete
  3. सच है यह ,
    मंगलकामनाएं आपको !

    ReplyDelete
  4. आप बिलकुल सहि हो भगवान यां कुदरत अपने आपको व्यक्त करनेके लिए नजाने अपने कितने रुप धारण करेंगी यह कोइ नाहि बता शक्ता है न कोइ सोच शक्ता है, क्युंकी हरएक जन उस परमात्माको व्यक्त करने वालेका हिस्साभर है। हम सब से पहले एक पूरी चेतना, एक गैर खंडित चेतना है।We first of all have a whole consciousness, a non-fragmented consciousness; this whole consciousness is of timelessness, this source of consciousness also has no barriers or limitations at this stage. This is due to it’s stillness, it has no movement or interaction or a push and pull effect, in this state of wholeness it just is. 

    ReplyDelete
  5. परिंदे का कहना सच ही तो है....वैसे ये दिल भी परिंदे से कहाँ कम होता है जी.... बहुत नाजुक से भाव... बेहद उम्दा लिखा जी।

    ReplyDelete
  6. बहुत सुन्दर ...उम्दा पंक्तियाँ ....

    ReplyDelete
  7. काश ! ऐसे शब्द मैं लिख पाता ! ख्वाब बने रहे तो अच्छा , क्यूंकि यही हमें आगे बढ़ाते हैं ! खूबसूरत शब्द परी जी

    ReplyDelete
  8. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  9. Very nice indeed, One of the tender post in recent times...after all these are the only ones which are our own, rest all is a mirage. Keep your good work on . . !!

    ReplyDelete
  10. The tenderness of the last few lines is beautiful..:)

    ReplyDelete
  11. बेचारा परिंदा ......बहुत खूब लिखती हैं आप... बार बार पढ़ने को विवश हो जाते हैं

    ReplyDelete
  12. वाह ! क्या बात है ! बहुत सुन्दर !

    ReplyDelete
  13. bahut khoob prem ke aage kisi ka jor nahi ...

    ReplyDelete

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!