Tuesday, November 25, 2014

जो भी जीवन में होता है सब अच्छा होता है !!


जीवन की पाठशाला में
इंसान सदा ही बच्चा होता है
हर दस कदम पर
सीख नया कोई रखा होता है
चोट कभी जो लग जाए
घबरा के पीछे मत हटना
समय के ताखे में
हर घाव का मलहम रखा होता है

सच की राहें कठिन है लेकिन
याद रखना ये बात
कठिन सफर का मुकाम
हमेशा अच्छा होता है
जीत तुम्हारे घर दस्तक देकर माँगेगा ठौर
कोशिश करने वालो का जीतना पक्का होता है

गिरकर उठना ..उठकर चलना
जीवन इसी को कहते हैं
कर्म पर अपने खरा रहें ..बिन रुके निरंतर चलता रहें
वही जीवन का सच्चा अधिवक्ता होता है

कुछ मनचाहा न मिले तो होना नहीं उदास ...
जो भी जीवन में होता है सब अच्छा होता है !!

_______________________
© परी ऍम. 'श्लोक'  

12 comments:

  1. बहुत सुंदर व प्रेरणादायक..।।

    ReplyDelete
  2. गिरकर उठना ..उठकर चलना
    जीवन इसी को कहते हैं
    कर्म पर अपने खरा रहें ..बिन रुके निरंतर चलता रहें
    वही जीवन का सच्चा अधिवक्ता होता है
    प्रेरणा देते सुन्दर शब्द परी जी ! महिमा जी का साथ कैसा रहा जेएनयू में , लिखियेगा !

    ReplyDelete
  3. कठिन सफर का मुकाम हमेशा अच्छा होता है।
    बिलकुल सही कहा आपने ।
    सुन्दर रचना ।

    ReplyDelete
  4. सकारात्मक ऊर्जा निष्पादित करती बेहतरीन प्रस्तुति ! बहुत सुन्दर !

    ReplyDelete
  5. समय के ताखे में
    हर घाव का मलहम रखा होता है..........बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  6. अच्छे भाव..... प्रेरणादायी !!!

    ReplyDelete
  7. चोट कभी जो लग जाए
    घबरा के पीछे मत हटना
    समय के ताखे में
    हर घाव का मलहम रखा होता है . Sundar, sakaaratmak !

    ReplyDelete
  8. जो मिले उसे ही सब कुछ समझना चाहिए .. पर ऐसा होता कहा है ...

    ReplyDelete
  9. क्या बात क्या बात क्या बात

    ReplyDelete
  10. घटनाएं प्रकृति से प्रेरित होकर घटती हैं और प्रकृति का उद्देश्य कभी भी बुरा नहीं हो सकता।
    प्रेरणादायी रचना ।

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल शनिवार (29-11-2014) को "अच्छे दिन कैसे होते हैं?" (चर्चा-1812) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच के सभी पाठकों को
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  12. सकारात्मक सोच लिए सुन्दर भावपूर्ण अभिव्यक्ति |

    ReplyDelete

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!