जीवन की पाठशाला में
इंसान
सदा ही बच्चा होता है
हर
दस कदम पर
सीख
नया कोई रखा होता है
चोट
कभी जो लग जाए
घबरा
के पीछे मत हटना
समय
के ताखे में
हर
घाव का मलहम रखा होता है
सच
की राहें कठिन है लेकिन
याद
रखना ये बात
कठिन
सफर का मुकाम
हमेशा
अच्छा होता है
जीत
तुम्हारे घर दस्तक देकर माँगेगा ठौर
कोशिश
करने वालो का जीतना पक्का होता है
गिरकर
उठना ..उठकर चलना
जीवन
इसी को कहते हैं
कर्म
पर अपने खरा रहें ..बिन रुके निरंतर चलता रहें
वही
जीवन का सच्चा अधिवक्ता होता है
कुछ
मनचाहा न मिले तो होना नहीं उदास ...
जो भी जीवन में होता है सब अच्छा होता है !!
_______________________
© परी ऍम. 'श्लोक'
बहुत सुंदर व प्रेरणादायक..।।
ReplyDeleteगिरकर उठना ..उठकर चलना
ReplyDeleteजीवन इसी को कहते हैं
कर्म पर अपने खरा रहें ..बिन रुके निरंतर चलता रहें
वही जीवन का सच्चा अधिवक्ता होता है
प्रेरणा देते सुन्दर शब्द परी जी ! महिमा जी का साथ कैसा रहा जेएनयू में , लिखियेगा !
कठिन सफर का मुकाम हमेशा अच्छा होता है।
ReplyDeleteबिलकुल सही कहा आपने ।
सुन्दर रचना ।
सकारात्मक ऊर्जा निष्पादित करती बेहतरीन प्रस्तुति ! बहुत सुन्दर !
ReplyDeleteसमय के ताखे में
ReplyDeleteहर घाव का मलहम रखा होता है..........बहुत सुंदर
अच्छे भाव..... प्रेरणादायी !!!
ReplyDeleteचोट कभी जो लग जाए
ReplyDeleteघबरा के पीछे मत हटना
समय के ताखे में
हर घाव का मलहम रखा होता है . Sundar, sakaaratmak !
जो मिले उसे ही सब कुछ समझना चाहिए .. पर ऐसा होता कहा है ...
ReplyDeleteक्या बात क्या बात क्या बात
ReplyDeleteघटनाएं प्रकृति से प्रेरित होकर घटती हैं और प्रकृति का उद्देश्य कभी भी बुरा नहीं हो सकता।
ReplyDeleteप्रेरणादायी रचना ।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
ReplyDelete--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल शनिवार (29-11-2014) को "अच्छे दिन कैसे होते हैं?" (चर्चा-1812) पर भी होगी।
--
चर्चा मंच के सभी पाठकों को
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
सकारात्मक सोच लिए सुन्दर भावपूर्ण अभिव्यक्ति |
ReplyDelete