अफ़सोस है
मगर
क्या साँसे छोड़ दूँ ?
या फिर
क्या कैद करदूं ?
बाकी सारी खुशियां तयखाने में...
छोड़ो जाने भी दो अब
टूट जाने दो सपना
अगर
कोई टूटा भी है तो
हुनर अभी भी पास है
फिलहाल तो बस
ये जिंदगी ज़रूरी हैं
मैं फिर कोई नया
सपना सज़ा लूंगी
क्यूंकि
नींदे भी मेरी हैं,
आँखे भी मेरी हैं
और अभी
ये राते भी मेरी हैं !!
रचनाकार : परी ऍम "श्लोक"
मगर
क्या साँसे छोड़ दूँ ?
या फिर
क्या कैद करदूं ?
बाकी सारी खुशियां तयखाने में...
छोड़ो जाने भी दो अब
टूट जाने दो सपना
अगर
कोई टूटा भी है तो
हुनर अभी भी पास है
फिलहाल तो बस
ये जिंदगी ज़रूरी हैं
मैं फिर कोई नया
सपना सज़ा लूंगी
क्यूंकि
नींदे भी मेरी हैं,
आँखे भी मेरी हैं
और अभी
ये राते भी मेरी हैं !!
रचनाकार : परी ऍम "श्लोक"
No comments:
Post a Comment
मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!