आज फिर इस तन्हाई ने हदें तोड़ी
तेरी यादो की महफ़िल सज़ा दी है
मैं प्यासा न मर जाऊं कहीं
आंसुओ की नदियां बहा दी हैं
चिराग बुझ के अँधेरा न करे
लो रूह तक मैंने जला दी हैं
जहाँ तक देखू तू नज़र आये
निगाहों में तस्वीर बना ली है
तेरी खुश्बू सी मुझको आई है
किसने एहसासो को हवा दी है ?
मुझे आहट सुनाई पड़ रही है
क्या तूने दस्तक यहाँ दी है ?
ग़ज़लकार : परी ऍम 'श्लोक'
तेरी यादो की महफ़िल सज़ा दी है
मैं प्यासा न मर जाऊं कहीं
आंसुओ की नदियां बहा दी हैं
चिराग बुझ के अँधेरा न करे
लो रूह तक मैंने जला दी हैं
जहाँ तक देखू तू नज़र आये
निगाहों में तस्वीर बना ली है
तेरी खुश्बू सी मुझको आई है
किसने एहसासो को हवा दी है ?
मुझे आहट सुनाई पड़ रही है
क्या तूने दस्तक यहाँ दी है ?
ग़ज़लकार : परी ऍम 'श्लोक'
No comments:
Post a Comment
मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!