सोचता हूँ की यही पे आशियाँ बना लू
आगे गया तो और जाने क्या होगा ?
इतना काफी नहीं जो मिला इनाम हमें
अब इससे ज्यादा भी और क्या बुरा होगा ?
कर दी है धरती लाल आसमां काला
इंसान किसकदर और अब हैवा होगा ?
आज कल अपने साये से डर जाती हूँ
इसके हाथो में भी कोई खंज़र छिपा होगा ?
न मैं कह पाउँगा न तुम सुन पाओगे
एहसास इक दिन ऐसा बेजुबान होगा ?
प्यास होगी उफान पे हर इक जर्रे में
मगर सूखा हुआ हर झील और दरिया होगा
बदला हुआ चेहरा देख कर कायनात का
वो वक़्त भी आएगा जब खुदा रो रहा होगा
ग़ज़लकार : परी ऍम 'श्लोक'
आगे गया तो और जाने क्या होगा ?
इतना काफी नहीं जो मिला इनाम हमें
अब इससे ज्यादा भी और क्या बुरा होगा ?
कर दी है धरती लाल आसमां काला
इंसान किसकदर और अब हैवा होगा ?
आज कल अपने साये से डर जाती हूँ
इसके हाथो में भी कोई खंज़र छिपा होगा ?
न मैं कह पाउँगा न तुम सुन पाओगे
एहसास इक दिन ऐसा बेजुबान होगा ?
प्यास होगी उफान पे हर इक जर्रे में
मगर सूखा हुआ हर झील और दरिया होगा
बदला हुआ चेहरा देख कर कायनात का
वो वक़्त भी आएगा जब खुदा रो रहा होगा
ग़ज़लकार : परी ऍम 'श्लोक'
No comments:
Post a Comment
मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!