Thursday, December 11, 2014

ओ! धर्म के रक्षको...मानवता के रक्षक बनो


मज़हब बदलवाना
सियासत का गरमाना
आरोप-प्रत्यारोप लगाना
जनता की समस्या बढ़ाना
संसद में हंगामा
कोई नयी बात नहीं...
लेकिन
ओ!धर्म के रक्षको
किया ही था
तो कुछ अच्छा करते
और फिर
चर्चा का विषय बनते
क्यों नहीं करवा दिया
बिना बताये
बिना चेताये
धोखा-धड़ी से
लालच देकर
उपहार देकर
मानसिकता का परिवर्तन
निसंदेह पीठ थपथपाते हम
अकबर के ज़माने का
तरीका अपनाकर
धर्म-परिवर्तन का
गुनाह-ए-अज़ीम किया
आखिर मिला क्या ?
नाहक में
विरोधो के गढ़ बन गए
काम किया ऐंठा हुआ
किन्तु क्या फायदा
पंडित बोले
हिन्दू बने नहीं
मौलवी बोले
मुसलमान रहे नहीं
हाय रे! इंसान
तू और तेरी सोच
करती है हैरान
भाई
हिन्दू हो या मुसलमान
मिलना तो मिटटी में ही है
करना ही है
कुछ यादगार
तो मानवता के रक्षक बनो
नेक कर्म करो
और सदा अमर रहो
बनना ही है तो
न हिन्दू बनो
न मुसलमान बनो
त्यागो सारे मजहबी पैंतरे
एक सच्चे इंसान बनो...
लेकिन
वो तो तुमसे होना नही है !!
_________________
© परी ऍम. 'श्लोक'

15 comments:

  1. उत्कृष्ट रचना, बिल्कुल सही और पूरी तरह से सहमत..।।

    ReplyDelete
  2. I disagree with first half of your poem. Every body is allowed to follow whatever he think is right it may be religion or principals. UID card banwane ka, BPL card banwane ko lalach nahi aha ja sakta . These are basic amenties. Ye milna sarkaar ka dosh hai ji.

    ReplyDelete
  3. धर्म और सत्ता एक ख़तरनाक संयोग है ! धर्म मन और आत्मा की शांति के लिये होना चाहिए लेकिन अक्सर सत्ता के लिये लोग इसका दुरुपयोग करते हैं चाहे वोह धर्म के हों या राजनीती के नेता हों
    बचने के लिये सिर्फ़ Education Education Education....
    आप की रचना एकदम सटीक है ....

    ReplyDelete
  4. सही सन्देश दिया परी जी आप ने इन को

    ReplyDelete
  5. बेहद सटीक व सामयिक रचना...बधाई

    ReplyDelete
  6. बिलकुल सही फ़रमाया आपने परी जी लेकिन ये हालात सुधारने के प्रयास पहले भी निरर्थक रहें हैं और निकट भविष्य में भी मुझे कोई गुंजाईश नहीं लगती कि हम अपने बच्चों को रहने के लिये कोई अच्छा समाज दे पायेंगे । आपको इस रचना के लिये बधाई ।

    ReplyDelete
  7. सार्थक सन्देश देती उत्कृष्ट प्रस्तुति ! बहुत अच्छी बात कही आपने ! काश इसे सुनने वाले, सराहने वाले और अमल में लाने वाले भी मिल जाएँ !

    ReplyDelete
  8. वाह......बहुत सुन्दर - सीधी और सच्ची बात.... !!!!

    ReplyDelete
  9. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  10. सीधी और स्पष्ट बात...!!!

    ReplyDelete
  11. सच्चा इंसान बनना ही सबसे बड़ी बात है - हर धर्म का मूल संदेश यही है !

    ReplyDelete
  12. सार्थक सन्देश देती ,हालात सुधारने के प्रयास,.. धर्म मन और आत्मा की शांति के लिये धर्म होना चाहिएलेकिन अक्सर... संदेश है यही यही सीधी और स्पष्ट बात- धर्म एक सच्चे इंसान बनो......,हर धर्म मूल का संदेश है | मज़हब बदलना-बदलवाना मानसिकता का परिवर्तन होना चाहिए| सुधारने के प्रयास होना चाहिए|,हिन्दू बनो!
    न मुसलमान बनो! एक सच्चे इंसान होना चाहिए|,

    ReplyDelete
  13. न हिन्दू बनो
    न मुसलमान बनो
    त्यागो सारे मजहबी पैंतरे
    एक सच्चे इंसान बनो...
    सच्चा इंसान बनना ही सबसे बड़ी बात है - हर धर्म का मूल संदेश यही है !

    ReplyDelete
  14. beautifully written, loved the last few lines much.
    It indeed sad and unfortunate to see all this..

    ReplyDelete
  15. माफ़ कीजियेगा परी जी , इस विषय पर मैं कुछ नही कहूँगा !

    ReplyDelete

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!