बदल
गए हम कितने
बदला
नहीं इक अहला एहसास
ताउम्र
समंदर पास बैठा रहा
मगर
बुझी न 'श्लोक' की प्यास
रात
सुकूं से सोने वालो के
पलकों
पर अब नींद नहीं बैठती
अरमानो
की टोलियाँ
गलियो
से मुँह टेड़ा करके जाती रही
ख्वाब
झटक देते रहे दामन मेरा
जला
के शहर भी मिटा नहीं अँधेरा
दिन
भर उड़ाते रहे हम
झूठी
अफवाह जिंदगी नयी-नयी सी हैं
मगर
पुरानी यादो के सलाखों में कैद रहे
खाली-खाली
से हम
तसल्लियाँ
समेटे रहे मुकम्मल होने की
सुलगते
रूह पर पानी के छीटे देते रहे
वक़्त
दरिया सा बहता रहा
कदमो
ने मीलो का फासला तय कर लिया
आवारा
हादसे मिलते-मिलाते रहे
मुकाम
आते रहे......जाते रहे
जिंदगी
का कारवाह आगे बढ़ता रहा
मगर
मेरा
दिल......
उनकी
दहलीज़ पर ठहरा रहा !!
____________
© परी ऍम. 'श्लोक'
bahut khubsurat ahsaas liye khubsurt rachna ..
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति।
ReplyDelete--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल बुधवार (03-12-2014) को "आज बस इतना ही…" चर्चा मंच 1816 पर भी होगी।
--
चर्चा मंच के सभी पाठकों को
हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
क्या बात क्या बात
ReplyDeleteजबरदस्त
बहुत सुन्दर
ReplyDeleteकल 04/दिसंबर/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
ReplyDeleteधन्यवाद !
बढ़िया
ReplyDeleteबहुत ही जबरदस्त लिखा है ... क्या बात ...
ReplyDeleteअक्सर इसी तरह के भुलावे देकर खुद को और तमाम दुनिया को बहलाने की कोशिश में ही यह उम्र खत्म हो जाती है ! बहुत सुन्दर रचना !
ReplyDeleteBehad umdaaa. . Shabdo ka bhaavpurn aur sateek upyog. Too good..
ReplyDeleteबहुत सुन्दर रचना
ReplyDeleteउम्र सारी यूँ हीं तमाम हुई
कभी सुबह तो कभी शाम हुई
बहुत सम्हाला वफ़ा का पैमाना
न सकी मिला न ज ज़ाम हुई
अज़ीज़ जौनपुरी
दिन भर उड़ाते रहे हम
ReplyDeleteझूठी अफवाह जिंदगी नयी-नयी सी हैं
मगर पुरानी यादो के सलाखों में कैद रहे
खाली-खाली से हम
तसल्लियाँ समेटे रहे मुकम्मल होने की
सुलगते रूह पर पानी के छीटे देते रहे
बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्ति !