Sunday, December 7, 2014

"कुदरत का इन्साफ"


आई एक खबर
दूर-दराज़ से
उस वहशी की
जिसने कई औरतों को
निवस्त्र किया
मज़दूरों की मज़दूरी मार ली
गरीबो की ज़मीन हड़प ली
किसी ने आवाज़ बुलंद भी की
तो सबूत न जुटा सका
नहीं हुई कोई कारवाही उसपर
फिर चलन चलता रहा
उसी अत्याचार का ..सहन का
सब सहते गए सितम
और एक अदद आदमी के
बाहुबल के आगे
झुक गया गाँव का गाँव पूरा
किन्तु एक दिन
दिवाली का पटाखा
बारूद की तरह गिरा
और धूं-धूं कर जलने लगा
लोगो की हाय पर तैयार
उस बाहुबली का महल
जल गयी उसकी एक लोती बेटी
पागल हो गयी उसकी पत्नी
उजाड़ हो गया उसका
बसा बसाया आशियाना

क्योंकि जब
कुदरत इन्साफ करता है
तो सिर्फ और सिर्फ फैसला सुनाता है
वो नहीं मांगता....

कोई गवाह....कोई सबूत !!

___________________
© परी ऍम. 'श्लोक'

17 comments:

  1. सच है..कुदरत के इन्साफ में देर है पर अंधेर नहीं...

    ReplyDelete
  2. क्योंकि जब
    कुदरत इन्साफ करता है
    तो सिर्फ और सिर्फ फैसला सुनाता है
    वो नहीं मांगता....

    कोई गवाह....कोई सबूत !!
    एकदम सार्थक परी जी ! लेकिन ये कुदरत का इन्साफ , कितने अपराधियों को मिल पाता है ? ये सोचने की बात है !!

    ReplyDelete
  3. ईश्वर मारता है तो उसकी लाठी में आवाज़ नहीं होती !
    विस्मित हूँ !

    ReplyDelete
  4. सच्चाई .. कुदरत का इन्साफ सबके लिए बराबर होता है ... उसे गवाह की जरूरत नहीं होती ...

    ReplyDelete
  5. कुदरत का अगर यही इन्साफ है तो क्या कुदरत भी भेदभाव करती है ? क्योंकि अभी भी अन्याय अत्याचार और शोषण करने वाले अनगिनती लोग फलफूल रहे हैं और सीधे सच्चे मजबूर और निर्बल लोग घुन की तरह उनके दुश्चक्रों में फँसे घुन की तरह पिस रहे हैं ! बस इसी बात की प्रतीक्षा है कि उन्हें कुदरत का न्याय कब मिलेगा !

    ReplyDelete
  6. सुंदर और भावपूर्ण

    ReplyDelete
  7. कुदरत नही मांगती कोई सबूत, पर न्याय कब मिलेगा इसका कहां होता है कोई वक्त।

    ReplyDelete
  8. ईश्‍वर की लाठी बेआवज पड़ती है....सुंदर लि‍खा, सत्‍य लि‍खा

    ReplyDelete
  9. कुदरत ने इंसान को इतनी अकल दी है ।
    उस अकल से उस ने कुदरत बदल दी है ।
    इसलिए इंसान पे कुदरत का कहर बरपा है ।
    और अब इंसान जानवर की तरह् लगता है ।

    ReplyDelete
  10. bhart ko polynd,iiraak,mleshiya,u.n.e.,iiran,chiin se sbk lenii hoii ?

    ReplyDelete
  11. कुदरती इन्साफ बड़ी ही भयावह होती है क्योंकि वो धैर्य की चरम सीमाओं को तोड़कर आती है !
    बहुत उम्दा विचार।

    ReplyDelete
  12. एकदम सही बात.... एक अत्यंत सार्थक रचना !!!

    ReplyDelete
  13. बहुत अच्छा लिखा परी। धन्यवाद

    ReplyDelete
  14. bs is insaaf ka hi ykeen hai...sarthak rachanaa

    ReplyDelete

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!