ख्वाबो के टुकड़ो में तुझको ढूढ़ता रहा
अक्स जो धुंधला था उसे चूमता रहा
जाने क्या मिलाया था तूने हवाओ में
महक तेरी समेट कर मैं झूमता रहा
चाह तो थी तेरी मगर राह मालूम न थी
शहर भर में तेरी तस्वीर लिए घूमता रहा
ग़ज़लकार : परी ऍम 'श्लोक'
अक्स जो धुंधला था उसे चूमता रहा
जाने क्या मिलाया था तूने हवाओ में
महक तेरी समेट कर मैं झूमता रहा
चाह तो थी तेरी मगर राह मालूम न थी
शहर भर में तेरी तस्वीर लिए घूमता रहा
ग़ज़लकार : परी ऍम 'श्लोक'
No comments:
Post a Comment
मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!