बरसो की हुई
साधना हो तुम मेरी
गूढ़ अनमोल चाहत हो
भूमण्डल हो मन का
सोच का आवरण हो
पूरा ब्रह्माण्ड हो तुम मेरा
साधना हो तुम मेरी
गूढ़ अनमोल चाहत हो
भूमण्डल हो मन का
सोच का आवरण हो
पूरा ब्रह्माण्ड हो तुम मेरा
मेरी शक्ति हो
जो तुम हो तो हर शय मेरी
देह के अंदर जलता हुआ
आत्मा का प्रकाश हो
साकार स्वप्न हो मेरा
वो बिंदु हो जिसपर केंद्रित हूँ मैं
वो बिंदु हो जिसपर केंद्रित हूँ मैं
जौहरी हो तुम जड़ते हो
हीरे-मोती निखार देते हो मुझे
हो तुम लबो का गीत
कंठ का लय
धड़कनो की सरगम
धमनियों में बहते हो
हर सांस में रहते हो
हो तुम ....
तपस्या का वो फल
जिसने जीवन की कड़वाहट मिटा
इसे शहद से भी ज्यादा
मीठा बना दिया है !!
---------------परी ऍम श्लोक
सुन्दर सुमधुर रचना
ReplyDeleteअरे वाह ! आस्था एवं अनुराग की अद्भुत प्रस्तुति ! बहुत ही सुंदर रचना !
ReplyDeleteआत्मिक प्रेम की खूबसूरत अभिव्यक्ति
ReplyDeleteसादर
सच कहो तो ये प्रेम है जो उनके माध्यम से संवार रहा है ...
ReplyDeleteभावपूर्ण ...