लोग नजाने कैसे दिल में खंज़र रखते हैं..
मैं गुस्सा भी रखता हूँ तो आवाज़ो में आ जाती हैं..
कितनी भी छिपाऊं आपबीती मैं ज़माने से ..
उछल कर हाल-ए-हालात मेरे अल्फाज़ो में आ जाती हैं ..
मैं पहुंच जाता हूँ कामयाबी के आखिरी छोर पर ..
फिसल कर फिर मेरी हस्ती आग़ाज़ो में आ जाती है...
दिन भर भटकता है गरीब शहर में जालिम पेट के खातिर
रात को नींद हँसती हुई टूटी खाटो पे आ जाती है
इंसान भी हसरत से आसमा के पंछी कि तरह है
पंख कटते ही ज़मी पे बनते ही परवाज़ो में आ जाती है
वो बेटी घुट कर बाहर निकलने कि कोशिश करती है
जान उसकी परमपराओं के दरवाज़ों में आ जाती हैं
जुल्म का गुरेज जब भी करने का भी मन करता है
माँ कि जान है कि बच्चे कि मुट्ठी में आ जाती हैं
वही धरती वही आसमान वही पानी वही मौसम
दलित के नाम पे फर्क फिर क्यूँ जुबानों में आ जाती है ?
खुदा का रूप वो भी है खुदा का नज़राना तू भी
औरत के नाम पे हरकत क्यूँ इमानो में आ जाती हैं?
---------------परी ऍम 'श्लोक'
मैं गुस्सा भी रखता हूँ तो आवाज़ो में आ जाती हैं..
कितनी भी छिपाऊं आपबीती मैं ज़माने से ..
उछल कर हाल-ए-हालात मेरे अल्फाज़ो में आ जाती हैं ..
मैं पहुंच जाता हूँ कामयाबी के आखिरी छोर पर ..
फिसल कर फिर मेरी हस्ती आग़ाज़ो में आ जाती है...
दिन भर भटकता है गरीब शहर में जालिम पेट के खातिर
रात को नींद हँसती हुई टूटी खाटो पे आ जाती है
इंसान भी हसरत से आसमा के पंछी कि तरह है
पंख कटते ही ज़मी पे बनते ही परवाज़ो में आ जाती है
वो बेटी घुट कर बाहर निकलने कि कोशिश करती है
जान उसकी परमपराओं के दरवाज़ों में आ जाती हैं
जुल्म का गुरेज जब भी करने का भी मन करता है
माँ कि जान है कि बच्चे कि मुट्ठी में आ जाती हैं
वही धरती वही आसमान वही पानी वही मौसम
दलित के नाम पे फर्क फिर क्यूँ जुबानों में आ जाती है ?
खुदा का रूप वो भी है खुदा का नज़राना तू भी
औरत के नाम पे हरकत क्यूँ इमानो में आ जाती हैं?
---------------परी ऍम 'श्लोक'
beautiful
ReplyDeleteबहुत सुंदर ।
ReplyDeleteबेहद उम्दा रचना और बेहतरीन प्रस्तुति के लिए आपको बहुत बहुत बधाई...
ReplyDeleteनयी पोस्ट@मुकेश के जन्मदिन पर.
Umda!!
ReplyDeleteदिन भर भटकता है गरीब शहर में जालिम पेट के खातिर
ReplyDeleteरात को नींद हँसती हुई टूटी खाटो पे आ जाती है ..
होता है ऐसा ... म्हणत कशों का हाल कुछ ऐसा ही होता है ... बहुत खूब ...
सुंदर बिंब, बहुत बेहतरीन.
ReplyDelete