दिवाली
यूँ मनाना
पटाखे
कम जलाना
पर्यावरण
बचाना
चाइनीज़
लाइट नहीं
मिट्टी
के दीप जलाना
इसी
बहाने हो जाएगा
गरीबो
को
चवन्नी
का ठिकाना
उजाला
आस्था का
इंसानियत
पर गहरा कर लेना
प्यार
का जोत मन-मंदिर में जलाना
आस
का फूल चढ़ाना
सरस्वती
माँ को जगाना
लक्ष्मी-नारायण
को बुलाना
मीठा
खूब खाना
और
मीठे हो जाना
सारे
वैर मिटाना
ख़ुशी
से जगमगाना !!
_______________
© परी ऍम 'श्लोक'
सुन्दर प्रस्तुति
ReplyDeleteदीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें!
दीप पर्व पर शुभकामनाऐं।
ReplyDeleteउजाला आस्था का
ReplyDeleteइंसानियत पर गहरा कर लेना
सुंदर संदेशयुक्त रचना।
दीपावली की अशेष शुभकामनाएं।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं , धन्यवाद !
ReplyDeleteहैप्पी दीपावली.....शुभकामनायें
ReplyDeleteसुंदर पोस्ट...दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ...
ReplyDeleteबेहतरीन !
ReplyDeleteदीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ !
सादर
सुन्दर.... मीठा खूब खाना... नहीं जी थोड़ा कम ही खाना..... आजकल खोया भी तो नक़ली है ... शुभ दीपावली
ReplyDeleteसुन्दर प्रस्तुति
ReplyDeleteदीप पर्व की हार्दिक शुभकामनायें!
मिट्टी के दीप जलाना
ReplyDeleteइसी बहाने हो जाएगा
गरीबो को
चवन्नी का ठिकाना
प्रेरणादायक दिल से निकले शब्द