Tuesday, October 28, 2014

जितनी मैंने तुमसे नफरत की है....


तुम्हारी बातें
मेरे खुशनुमा आलम में
जहर घोलती हैं ...
तुम्हारे सौगात
मुझे आघात देते हैं...
तुम्हारे आशीष
मानो कोई आरी
काट रही हो मुझे
कुछ इस तरह
लम्हा-लम्हा पीड़ा देते हैं ...
कहीं नहीं
देखना चाहती मैं तुम्हे
अगर उजाले नज़र है
तो मैं
अंधेरो की कायल होना
पसंद करुँगी
दबे हैं अभी राख में अंगारे
ज़रा दूर रहना
क्यूंकि
और कुछ भी बदल सकता है
मगर ये नफरतो का सत्य
मेरे जाने के बाद भी जिन्दा रहेगा
और पहरेदारी करेगा
ताकि तुम्हारे कदम
उस ज़मीन को गन्दा न करें
जहाँ मेरी लाश जलायी गयी हो
क्यूंकि ये नफरत
अब मेरी रूह में उत्तर आयी है
हाँ ! हाँ ! हाँ !
इतनी किसी से
कोई मोहोब्बत क्या करेगा ?
जितनी मैंने तुमसे नफरत की है
बेतहाशा नफरत.....!!
 
_______________________
© परी ऍम "श्लोक"

6 comments:

  1. ब्ताहाषा नफरत में कहीं न कहीं प्रेम ही छुपा होता है ... दर्द रहता है ...

    ReplyDelete
  2. नफरत वहीं कर सकता है जो सच्चा हो।
    लेकिन जब यही सफर सीधेपन तक चला जाये तो वहाँ बस प्यार होता है। शान्त और मौन ।
    कुशल अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  3. बहुत बढोया परी जी

    सादर

    ReplyDelete
  4. ताकि तुम्हारे कदम
    उस ज़मीन को गन्दा न करें
    जहाँ मेरी लाश जलायी गयी हो
    बहुत सशक्त शब्दों का प्रयोग..... प्रभावी रचना

    ReplyDelete
  5. नफरत का एहसास
    गहरा है बहुत
    अंदाज़ा लगा रहा हूँ
    प्यार के एहसास का

    ReplyDelete
  6. बहुत बढोया परी जी

    ReplyDelete

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!