Wednesday, August 20, 2014

दर्द मेरे हिस्से का

अचानक ही मानो
किसी ने जबरन घोट दी हो साँसे
और एक बार भी न पूछा हो
मेरी आखिरी ख्वाइश क्या है ?
जैसे उसे भय था कि
कहीं मांग न लू तुम्हे

मानो हालातों की चक्कियों में
डाल कर तुम्हारे लिए
तमाम जज़्बात लिए दौड़ती
धड़कनों को पीस डाला गया हो
और फिर किसी ताबूत में रख
दफ़न कर दिया गया हो
ताकि उसके चुरखनो के लबों से निकले
तुम्हारे नाम को दबाया जा सके

जैसे काटा जा रहा हो
जज़्बातों की नसों को आहिस्ता-आहिस्ता
और कोई बद से बत्तर खूंखार आवाज़
मेरी कानों का पर्दा फाड़
आत्मा में कील ठोक रहा हो

फट गया हो जैसे बादल
बह गयी हो उसमे सारी खुशियां
रह गया बचा हुआ दर्द का कंकड़ पत्थर

तुम्हारा मेरे हाथों को छोड़ देना
जिंदगी को कहीं किसी गुमनाम खायी में फेंक आया
मेरे हिस्से में आई हैं तो बस बेहिसाब तबाही
उम्र भर जिसकी भरपाई
कोई दिन....कोई तारीक नहीं कर पाया
और मैं सिर्फ
चेहरे पर हँसी कि चकती लगा कर
रिश्तो के बाजार में झूठ बेचती रही !!

______________परी ऍम 'श्लोक'

6 comments:

  1. बहुत बढ़िया

    सादर

    ReplyDelete
  2. सुन्दर और सार्थक अभिव्यक्ति
    भावुक रचना ----
    उत्कृष्ट प्रस्तुति
    सादर ----

    ReplyDelete
  3. कल 22/अगस्त/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  4. मानो हालातो कि चक्कियों में
    डाल कर तुम्हारे लिए
    तमाम जस्बात लिए दौड़ती
    धड़कनो को पीस डाला गया हो
    और फिर किसी ताबूत में रख
    दफ़न कर दिया गया हो
    ताकि उसके चुरखनो के लबो से निकले
    तुम्हारे नाम को दबाया जा सके

    जैसे काटा जा रहा हो
    ज़स्बातो की नसों को
    आहिस्ता-आहिस्ता
    और कोई बद से बत्तर
    खूंखार आवाज़
    मेरी कानो का पर्दा फाड़
    आत्मा में कील ठोक रहा हो
    भावपूर्ण रचना

    ReplyDelete
  5. aap sabhi ka aabhaar mera utsaah badhaane k liye....

    ReplyDelete

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!