दिन-दिन पहर-पहर मैं हार रही हूँ
मुझमें तू जिन्दा है तुझे मार रही हूँ
हसरत किसे हैं यहाँ पर जनाब जीने कि
मैं सज़ा कि चंद घड़ियां गुज़ार रही हूँ
खुद को छोड़ कर किसी गुमनाम गली में
आज होश आया है तो मुझको पुकार रही हूँ
ख्वाब चढ़ बैठे थे जो भरम के शज़र पे
नीचे उतारने को उनको पुचकार रही हूँ
शातिर ज़माने में भी इंसान मिलेगा मुझको
ताउम्र इसी ग़लतफ़हमी कि शिकार रही हूँ
मिलता नहीं इन नज़रो से 'श्लोक' अपना नजरिया
ये झूठ के साथी और
मैं सच बोलने कि आदतन बीमार रही हूँ
______परी ऍम 'श्लोक'
मुझमें तू जिन्दा है तुझे मार रही हूँ
हसरत किसे हैं यहाँ पर जनाब जीने कि
मैं सज़ा कि चंद घड़ियां गुज़ार रही हूँ
खुद को छोड़ कर किसी गुमनाम गली में
आज होश आया है तो मुझको पुकार रही हूँ
ख्वाब चढ़ बैठे थे जो भरम के शज़र पे
नीचे उतारने को उनको पुचकार रही हूँ
शातिर ज़माने में भी इंसान मिलेगा मुझको
ताउम्र इसी ग़लतफ़हमी कि शिकार रही हूँ
मिलता नहीं इन नज़रो से 'श्लोक' अपना नजरिया
ये झूठ के साथी और
मैं सच बोलने कि आदतन बीमार रही हूँ
______परी ऍम 'श्लोक'
No comments:
Post a Comment
मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!