Tuesday, June 10, 2014

"इतना ही काफी है"


इस ज़माने को
जलने के लिए...
आग कि क्या ज़रूरत है?
ईर्ष्या ही काफी है....

वैसे यूँ मरने के लिए...
खंज़र कि क्या ज़रूरत है?
धोका ही काफी है....

जिंदगी क्या चीज़ है....
ए दोस्त...
ये समझने के लिए...
इश्क़ का इक...
मौका ही काफी है

रिश्तो कि
नींव हिलाने को ....
कुछ ज्यादा नहीं....
बस शक का हल्का 
झोका ही काफी है....


________परी ऍम श्लोक

No comments:

Post a Comment

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!