हमने जिसे जलाया है... उसने हमें बुझाया है...........
आज फिर खत उनका दबे जस्बात का आया है............
इश्क़ के जंजाल में फस कर आखिर क्या पाया है..........
हर बार बे-उम्मीदी ने जाने कितना मुझे रुलाया है............
सवेरो ने बेबसी छेड़ी शाम ने धूल सा उड़ाया है...........
भूख-प्यास सब लौट गयी तेरा सुध जब आया है..............
उसको दिल कि डाली पर बिठा बाग-बाग झुलाया है
हर इक सितम उसका हमने पलकों पे उठाया हैं
कुछ तो है 'श्लोक' बात हुई रात विरह कि उदास हुई
सपनो का खिलौना देकर फिर नींदों को बहलाया है
तुम थे या वहम मेरा हवा के संग कुछ आया है
बड़े प्यार से जख्मो कि किन्ही हाथो ने सहलाया है
लगता है कुछ खोया सा ढूँढू लाख पर न मिले
बताओ न कि मुझमें से तुमने आखिर क्या चुराया है
_______परी ऍम श्लोक
No comments:
Post a Comment
मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!