Tuesday, June 24, 2014

रोज़ देते हैं इक नया ज़हर मुझे ...

रोज़ देते हैं इक नया ज़हर मुझे ...
लगता है जंगल अब ये घर मुझे...

मुरादे मांगती रही मैं जिनके वास्ते...
वो मार रहे हैं तानो का पत्थर मुझे...

ये दीवारे घोंटती हैं अब दम मेरा..
बाहर वहशी लगे पूरा शहर मुझे ....

न निकल सकी मैं जब मोह जाल से ....
फरेबी लगे तब ये हौसलों के पर मुझे .....

ले जाएगा मौत के दरवाजे तक 'श्लोक'
रूह तक छल्ली करके ये सबर मुझे ...


_________परी ऍम श्लोक

No comments:

Post a Comment

मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!