सब कहते हैं
मेरा राजकुमार आएगा
घोड़ी पर सवार होकर
मुझे लेकर जायेगा..
अब तक नही आया
सब झूठ बोलते हैं!
राजकुमार तो परिपूर्ण होता है न
धन धान्य से, दिल से बहुत बड़ा..
कल घर में कुछ लोग आये थे
उनको मोटर गाड़ी चाहिए थी
और ढेर सा सोना....
अम्मा से पूछा कौन हैं?
बोलती बेटा यही तो वो राजकुमार है
अब राजकुमार आएगा.
तुझे लेकर जाएगा....
मुझे ज़ोर से हसी आ गयी
अपनी किस्मत पर
और अश्रु टूटे सपने पर..
किसी ने आज तक सच नहीं बोला
सब अब तक झूठ बोलते रहे
कह देते
एक दिन भिखारी आएगा
मुझे लेकर जाएगा !!
रचनाकार : परी ऍम 'श्लोक'
23/12/2013
(ये उन सभी दहेज़ के लालची बेटो के लिए जो अपने आपको राजकुमार समझते हैं मेरी नज़र में वो भीखारी हैं)
मेरा राजकुमार आएगा
घोड़ी पर सवार होकर
मुझे लेकर जायेगा..
अब तक नही आया
सब झूठ बोलते हैं!
राजकुमार तो परिपूर्ण होता है न
धन धान्य से, दिल से बहुत बड़ा..
कल घर में कुछ लोग आये थे
उनको मोटर गाड़ी चाहिए थी
और ढेर सा सोना....
अम्मा से पूछा कौन हैं?
बोलती बेटा यही तो वो राजकुमार है
अब राजकुमार आएगा.
तुझे लेकर जाएगा....
मुझे ज़ोर से हसी आ गयी
अपनी किस्मत पर
और अश्रु टूटे सपने पर..
किसी ने आज तक सच नहीं बोला
सब अब तक झूठ बोलते रहे
कह देते
एक दिन भिखारी आएगा
मुझे लेकर जाएगा !!
रचनाकार : परी ऍम 'श्लोक'
23/12/2013
(ये उन सभी दहेज़ के लालची बेटो के लिए जो अपने आपको राजकुमार समझते हैं मेरी नज़र में वो भीखारी हैं)
ऐसे लोग भिखारी से भी गए बीते हैं।
ReplyDeleteसादर
कल 08/जुलाई /2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
ReplyDeleteधन्यवाद !
बहुत अच्छी रचना
ReplyDeleteएक एक शब्द सच कह रहा है
कटु सत्य पर आधारित कविता, सुंदर रचना.
ReplyDeleteएक कटु सत्य जीवन का। यही सच है की हर लड़की को राजकुमार का इंतजार रहता है और वो सपना अक्सर टूट ही जाता है, दिल को छूती रचना
ReplyDeleteएक कटु सत्य जिसे बहुत भावपूर्ण रूप में रचना में ढाला है...लाज़वाब प्रस्तुति..
ReplyDeleteलाज़वाब रचना.....
ReplyDeleteवाकई वे भिखारी ही है , उनसे भी बदतर
ReplyDeleteसुन्दर रचना
बहुत सुन्दर प्रस्तुति! आपके ब्लॉग पर पहली बार आकर मुझे बड़ी प्रसन्नता हुयी। और हो भी क्यों न मैंने ब्लॉग पर पहली बार आपको ही पाया है जो गोंडा जैसे पूर्वी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते है. धन्यवाद पढ़वाने के लिए!
ReplyDelete