क्या संभव है
तुलना दो आकार
के मध्य?
सूर्य के ताप
कि, चंद्रमा के
निर्मल रोशनी से,
सुई का कार्य
क्या तलवार से
लिया जा सकता
है,
पानी जला सकता
है कुछ
क्या आग प्यास
बुझा सकता है,
यदि आकाश पर पेड़ उगाया जा सकता हैं,
यदि आकाश पर पेड़ उगाया जा सकता हैं,
धरा पर तारे
निकल सकते हैं,
पेड़ बारिश कर सकता हैं,,
पहाड़ पर फल
लग सकता है,
क्या नदी
पर घर सम्भव
है,
पंछी दुनिया चला सकता
है,
और मनुष्य पंख लगा के
उड़ सकता है,
यदि संभव है
इसके बाद
सम्भवत: तुलना कि जा सकती है!!
सम्भवत: तुलना कि जा सकती है!!
No comments:
Post a Comment
मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!