भ्रम है ये तुम्हारा
कि तुमने किनारा किया है
वादो से, सपनो से, हकीकत से, जीवन से!
देखो कितने पास हो तुम..
मैंने बांध लिया है तुम्हे,
इच्छा तो तुम्हारी भी नही है जाने कि
सच से क्यूँ मुँह फेर रहे हो?
इसका परिणाम कुछ न होगा
कुछ मील के फसलो में ये बूता कहाँ?
कि पाबन्दी लगा सके ह्रदय के लय पर
स्मृतियों के सरगम के साथ ताल से ताल मिला
गुनगुनाता रहता है तुम्हे हर परिस्थिति में!
तुम्हे पाने के लिए..
खुद को कहीं रख के भूल आयी हूँ मैं
ताकि कोई न हो मध्य में केवल तुम और बस तुम !
तुम मुझमे हो निकाल सकते हो अपने आप को
तो ले जाओ मैं रोकूंगी नहीं..
विश्वास है मुझे जब तुम खुद को लेने आओगे
तो ये उजला सा अस्तित्व तुम्हे मोह लेगा
तुम मेरे पास हमेशा के लिए रुक जाओगे
फिर कभी न जाने के लिए!!!
No comments:
Post a Comment
मेरे ब्लॉग पर आपके आगमन का स्वागत ... आपकी टिप्पणी मेरे लिए मार्गदर्शक व उत्साहवर्धक है आपसे अनुरोध है रचना पढ़ने के उपरान्त आप अपनी टिप्पणी दे किन्तु पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ..आभार !!